A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थान

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीकर. चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई बैठक में विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की ब्लॉकवार समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने लू-तापघात से बचाव के लिए जिले के चिकित्सा संस्थानों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने जिला व ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना करने, नियमित हीट वेव अलर्ट तथा लू-तापघात से बचाव के बारे में आमजन को जागरूक करने और नरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिकों को ओआरएस एवं दवाइयों के किट बनाकर सुपरवाइजर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला व ब्लॉक स्तर पर रेपिड रेस्पॉन्स टीम को अलर्ट रखने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सा संस्थानों एवं निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा फायर एनओसी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करने के निर्देश दिए गए।

संस्थान में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी होने चाहिए उपलब्ध

उन्होंने जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में हीट वेव से ग्रसित होकर आने वाले रोगियों के लिए डेडिकेटेड वार्ड व बैड सुनिश्चित करते हुए कूलर, पंखे, दवाइयां व जांच की व्यवस्था व पीने के पानी की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मौसम विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले बुलेटिन के साथ अपडेट रहते हुए ऑन रोड के सभी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक, दवाइयां, उपकरण, वार्ड, बैड, नर्सिंग कर्मियों की जानकारी लेते हुए 24 घंटे संस्थान में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी उपलब्ध होने चाहिए।

ऑन रोड चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश

Related Articles

उन्होंने रींगस, पलसाना, खाटूश्यामजी, लक्ष्णमगढ, फतेहपुर, रामगढ सेठान, धोद आदि चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में हीट वेव से बचाव से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री प्रदर्शित करने तथा अन्य विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मौसमी विभाग की ओर जारी की गई चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में भी हीट वेव चलेगी। इसको देखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हो जानी चाहिए। उन्होंने जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ऑन रोड चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

सीएसआर के तहत चिकित्सा संस्थाओं में लगेंगे उपकरण

जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिन चिकित्सा संस्थाओं में उपकरण की आवश्यकता है, उनकी सूची बनाकर देने के निर्देश देते हुए कहा कि सीएसआर के तहत चिकित्सा संस्थाओं में उपकरण लगाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए ऐसे संस्थानों की सूची बनाकर देंवे जिनमें चिकित्सक कार्यरत हैं और उनको आमजन के उपचार के लिए उपकरणों की आवश्यकता है, ताकि उनको उपलब्ध करवाए जा सकें।

मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए मलेरिया, डेंगू व बुखार से पीड़ित रोगियों की रक्त स्लाइड लेने में कूदन, फतेहपुर व सीकर अरबन की उपलब्धि कम रही। वहीं ब्लॉक वार वाटर सैम्पल लेने में पलसाना, खण्डेला, सीकर अरबन की उपलब्धि कम होने पर उक्त ब्लॉक के बीसीएमओ को स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि नसबंदी में कूदन, पलसाना व सीकर शहर की लक्ष्य से कम उपलब्धि है। वहीं प्रसव के बाद पीपीआईयूसीडी लगाने में खण्डेला 25.42 सीकर शहर की 27.77 प्रतिशत ही उपलब्धि रही है, जो लक्ष्य से काफी कम है। इस पर सीएमएचओ डॉ. निर्मल चौधरी ने संबंधित बीसीएमओ को सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं अनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत गर्मियों की छुटिटयों में भी बच्चों को आयरन फोलिक की गोलियां उपलब्ध हो सके, इसके लिए स्कूलों में माकूल मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि परिजनों को उपलब्ध कराने पर वे बच्चों को उक्त गोली सप्ताह में एक बार खिला सकें।

जिला औषधि भण्डार प्रभारी डॉ. सीपी ओला ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जिले की 11वीं रैक है, लेकिन इसमें ओर सुधार किया जाना है। इसके लिए ई–औषधि सॉफ्टवेयर में दवा पर्चियों का दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी संस्थाओं में तीन माह के लिए बफर स्टॉक उपलब्ध रहना चाहिए और वार्षिक डिमांड के मुताबिक दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने लो परफॉर्मेंस संस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी संस्थान में दवा वितरण केन्द्र बंद नहीं होना चाहिए।

बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढवाल ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, एएनसी की चतुर्थ जांच, प्रसव, सम्पूर्ण टीकाकरण, मिसिंग टीकाकरण की ब्लॉक वार उपलब्धियों की जानकारी दी। इस जिला कलेक्टर ने कम उपलब्धि वाले सेक्टर प्रभारी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इसमें लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रतनलाल जाट सहित सभी बीसीएमओ, जिला अस्पताल व उप जिला अस्पताल के पीएमओ, सीएचसी के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!