सिद्धार्थ नगर – राजस्व की टीम ने जमीन की पैमाइश की

शोहरतगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के नीबी दोहनी गांव में सरकारी जमीन पर हुए कब्जे के मामले में कर्मेंद्र कुमार ने राजस्व टीम से शुक्रवार को जमीन की पैमाइश करवाई। मौके पर पहुंची टीम बिना अवैध कब्जा हटवाए ही वापस हो गई। वहीं, राजस्व टीम ने कहा कि जमीन की पैमाइश रिपोर्ट एसडीएम को सौंपा जाएगा। निर्देश के बाद अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। बता दें कि पूर्व में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया था। लेकिन कब्जेधारी ने रातों-रात दोबारा कब्जा स्थापित कर लिया था। उसके बाद शिकायकर्ता सुरेश चौरसिया ने थाना समाधान दिवस पर फिर शिकायत पत्र देकर कब्जे को गिराने की मांग की थी। मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने शुक्रवार राजस्व टीम गठित कर जमीन की पैमाइश करने के निर्देश दिए।
मौके पर राजस्व टीम ने नीबी दोहनी गांव में जमीन की पैमाइश की। हल्का लेखपाल अनुरूद्ध चौधरी ने बताया कि सुरेश चौरसिया और विनोद पटवा दोनों लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है। रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है। निर्देश के बाद कब्जा हटवाया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम कर्मेंद्र कुमार ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अवैध कब्जे को खाली करवाया जाएगा।