
बलिया। समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष योगेंद्रनाथ यादव एवं प्रदेश सचिव डॉक्टर कृष्णमोहन यादव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी द्वारा मारे गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के विरोध में प्रशासनिक अधिकारी बलिया को एक पत्रक दिया गया। प्रदेश सचिव डॉक्टर कृष्ण मोहन यादव जी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश की पुलिस और अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। आए दिन सरेआम प्रदेश में लूट हत्या, डकैती, आदि घटनाएं हो रही है। इन्होंने धर्मेंद्र कुमार के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता एक नौकरी तथा हत्यारे चंद्र प्रकाश को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है । जिसमें शिशुपाल सिंह यादव, चंद्रभूषण यादव, शिवलाल यादव, लक्ष्मण जी, सदानंद जी, दयाशंकर यादव आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।