
नर्मदापुरम पिपरिया (बनखेड़ी) लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के प्रचार जनसंपर्क में बनखेड़ी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 03 एवं 05 में जनसंपर्क किया।जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल , हरिओंम मेहरा मनमोहन पटेल , अशोक रघुवंशी , दुर्गाप्रसाद रघुवंशी , राजेश रघुवंशी , जगदीश पटेल नेतसिह पटेल भोपाल सिंह रघुवंशी ऋषि रघुवंशी , ब्रजेश कौरव , सोमू दुबे , चंदू रघुवंशी , सुमित पहलवान महिला मोर्चा से कौशल्या पटेल, संगीता साहू नीतू ठाकुर सुनीता मेहरा आदि कार्यकर्ताओं ने गाँवो में जनसंपर्क किया व दर्शन सिंह चौधरी को अपना मत देकर ऐतहासिक मतों से विजय बनाने की अपील की।
अबकी बार 400 पार
मोदी जी की राम राम 🙏 का नारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाएं।