
#LokSabhaElection2024
स्वीप गतिविधियों तहत खेलों का आयोजन हुआ
क्रिकेट और रस्साकसी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश
—
आज मंगलवार को गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के पावन पर्व को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेशो का व्यापक प्रचार-प्रसार व सम्प्रेषण किया गया है। जिला मुख्यालय पर स्वीप गतिविधियों के तहत क्रिकेट और रस्साकसी प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए और मतदान करने की शपथ लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा स्वीप गतिविधियों को क्रियान्वयन करने वाले पार्टनर की टीमों ने खेलों में सहभागिता निभाई है।
कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट मैच एवं रस्साकसी खेल का आयोजन किया गया। आयोजन के पूर्व कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मतदान करने और दूसरो को अभिप्रेरित करने की अपील की है। क्रिकेट मैच में पहला मुकाबला पुलिस पैंथर वर्सेज मीडिया वॉरियर्स के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस पैंथर की टीम विजय रही उक्त मैच में अमित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे, द्वितीय मैच कलेक्टर इंडियंस वर्सेज बालाजी सिटी के मध्य खेला गया जिसमें कलेक्टर इंडियन की टीम विजय रही उक्त मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कलेक्टर श्री वैद्य को प्रदाय किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का तृतीय मैच शिक्षा विभाग वर्सेज स्वीप 11 के मध्य खेला गया जिसमें शिक्षा विभाग की टीम विजय रही।
रस्साकसी प्रतियोगिता के अंतर्गत एक मात्र मैच हुआ जो स्कूल शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के मध्य हुआ। पुलिस विभाग की टीम ने 2-0 से रस्साकसी प्रतियोगिता का मैच जीता है। खिलाड़ियांे की हौसला अफजाई करने के लिए दर्शकों व खिलाड़ियों के लिए स्टेट बैंक के द्वारा प्रायोजित सामग्री प्रदाय की गई है। नवागत लीड़ बैंक आफीसर श्री आकाश चैहान ने बताया कि सभी खिलाड़ियों व अतिथियों को स्वीप पर आधारित केप प्रदाय की गई वहीं स्वल्पाहार व शीतल पेयजल तथा कोल्डड्रिक्स का वितरण किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में साइकिल रैली आयोजन में एसबीआई लीड बैंक के माध्यम से प्रतिभागियों को टीशर्ट व केप भी प्रदाय किए जा चुके है।
शपथ
मतदाता जागरूकता पर आधारित शपथ का वाचन प्लाटून कमाण्डर सुश्री रश्मि दुबे के द्वारा वाचन किया गया जिसे कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ समेत आमंत्रित अन्य अतिथियों व खिलाड़ियों के अलावा गणमान्य नागरिकों ने दोहराया है।