
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमूर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है पित्त के थैली में स्टोन बताकर 80 हज़ार ठगी का मामला सामने आया है बताते चलें की कैमूर जिले के दुर्गावती स्थित हर्षनी किल्निक का मामला सामने आया है दरौली गांव निवासी मनोज कुमार अपनी मां को पेट दर्द की शिकायत पर हर्षनी किल्निक लेकर पहुंचे थे जहां उन्हें पित्त के थैली में स्टोन बताकर 80 हजार में आपरेशन किया गया लेकिन दोबारा दर्द की शिक़ायत होने पर जांच कराने पर पता चला कि स्टोन निकला ही नही है इसकी शिकायत मोहनिया थाने में की गई SDOP दलिप कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत पिडित परीवार के तरफ़ से दिया गया है आवेदन के आलोक में पुरे मामले की जांच होगी पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि अंजु मौर्या के द्वारा कुछ गुंडों को भेजकर पीड़ित परिवार को धमकाया गया है यह मंजु मौर्या पटना नर्स का काम करती है और यहां दुर्गावती में अपना किल्निक भी चलाती हैं पीड़ित परिवार का कहना है कि हमें कीसीभी हालत में इंसाफ़ चाहिए