
संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन होने की सूचना से कोटा में भी अनुयायियों में शॊक लहर है, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि 1979 किशनगढ़ से एमपी की और विहार करते हुए मैं कोटा भी आए थे, धाम गीता भगवान ने उनके प्रवचन व जंबू जैन के घर पर आहार आहारचर्या हुए थे l 5 फरवरी को दर्शन किए थे कोटा के श्रद्धालुऔ ने- 5 फरवरी को कोटा से आनंद राठी सहित में अन्य श्रद्धालु भी गए थे, CAअजय जैन, मंजू विनोद पाटनी महावीर बाकलीवाल दर्शन को गए थे l