A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

शाॅर्टसर्किट से लगी आग, गेहूं की फसल जली

तहसील के रेहणा पर मजरा नीबी शाना गांव में रविवार सुबह खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन के तारों के टकराने के बाद शॉर्टसर्किट से आग लग गई। बिजली के ढीले तारों की वजह से हुई घटना में किसान को भारी नुकसान हुआ है।

चरवा कोतवाली के रेहणा पर मजरा नीबी शाना गांव निवासी रामचंद्र और कैलाश चंद्र सगे भाई हैं। दोनों के खेत में गेहूंं की फसल लगभग तैयार है। खेत के ऊपर से एचटी लाइन का तार गुजरा है। रविवार को शाॅर्टसर्किट से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक 15 विस्वा खेत में खड़ी फसल जल चुकी थी।

रामचंद्र ने बताया कि तार ढीले होकर काफी नीचे लटक रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों से की। आरोप है कि हफ्ते भर पहले तार कसने के नाम पर रसूलपुर गांव के एक बिजली कर्मचारी ने उससे सात हजार रुपये भी लिए थे, लेकिन काम नहीं किया। नतीजतन उसकी मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!