A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइन्दौरउज्जैनखरगोनमध्यप्रदेशमनोरंजन

झिरन्या नगर की बेटी पिंकी पंवार को अखंड भारत बंजारा भूषण पुरुस्कार  से किया समान्नित 

पिंकी पंवार को अखंड भारत बंजारा भूषण पुरुस्कार

झिरन्या नगर की बेटी पिंकी पंवार को अखण्ड भारत बंजारा भूषण पुरुस्कार  से किया समान्नित

नवी मुंबई में आयोजित बंजारा लोककला प्रस्तुत में झिरन्या नगर की बेटी पिंकी पंवार को अखंड भारत बंजारा भूषण पुरुस्कार  से किया समान्नित।

पिंकी पंवार को अखण्ड भारत बंजारा भूषण पुरुस्कार

नवी मुंबई में आयोजित बंजारा लोककला प्रस्तुत में  पिंकी पंवार ने बंजारा वेशभूषा में तलवार बाजी तथा डपली की ताल पर तलवार चला कर के आत्म रक्षा   तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

यह समान मेरा नही मेरे माता पिता का है

पिंकी ने बताया की यह समान मेरा नही मेरे माता पिता का है जिन्हो ने शिक्षण प्रशिक्षण के लिए कभी रोक टोक नही करी मुझे जहां कही भी जाना रहता है तो पिता जी उत्साह के साथ मुझे वहा भेजते तथा में विश्व हिन्दू परिषद् एवं दुर्गा वाहिनी का भी धन्यवाद करती हु जिनसे  मुझे विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त हुए वही से मुझे दण्ड चलाना , तलवार चलाना , आत्म रक्षा के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त हुए।

क्षेत्र में पहली बार की किसी बेटी को अखंड भारत बंजारा भूषण पुरुस्कार से समान्नित किया गया। क्षेत्र वासियों ने उत्साह मनाते हुए तथा फाग गीत गाते हुए बेटी के  उज्जवल भविष्य की कामनाएं  की तथा नगर के प्रबुद्ध जन गबर सिंग चौहान ,राजू जाधव , प्रितम सिंग चौहान , बलराम नायक , ने  निवास  स्थान पर पहुंच कर शुभकामनाएं दी।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!