
ग्राम पंचायत पक्की के चक 3 सी बड़ी के तालाब के पानी की अवैध नीलामी होती है तालाब को सुखाये लगभग 4 वर्ष हो चुके है उसके बाद से लगातार तालाब के पानी की बारी वाला पानी बेचा जा रहा है तालाब को उसकी सफाई के लिए सुखाया गया था लेकिन उसके बाद से 3 बार नरेगा लगाया गया है लेकिन सफाई के नाम से लिपा पोती की गयी है ना सफाई की गयी और ना ही पानी डाला गया है जिस से तालाब बहुत गन्दा हो चुका है उसकी हालत गंदे पानी के नाले के सामान है उसके झाडिया उग्ग गयी है और गंदे पानी से मच्छर पनप रहा है जिस से की बीमारिया फेल रही है
गौर तलब है कि इसके बारे में ग्राम के सरपंच को अवगत कराया गया है परन्तु वोट राजनीती कारण सरपंच ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है तालाब की एक तरफ से चार दिवारी भी गिर गयी है
तालाब का सारा पानी हर सप्ताह बेच दिया जाता है और उस से प्राप्त सारा पैसा वार्ड पञ्च वगेरा हड़प जाते है तालाब की गन्दगी कारण लोगो का जीना दूभर है परन्तु ग्राम पंचायत का वोट राजनीती कारण इस और कोई ध्यान नही है