
Aligadhnews #मिशन_शक्ति_फेज_5 के विशेष अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर साइबर क्राइम नारी स्वावलंबन व सशक्तिकरण के लिये महिलाओं छात्र छात्राओं को जागरुक कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों-1090, 1098, 102, 108, 181,112, 1076, 1930 की जानकारी दी जा रही है।