
जहानाबाद सदर प्रखंड के किनारी पंचायत के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उनकी भूमि से संबंधित सही और पारदर्शी दस्तावेज उपलब्ध कराना है। दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं अन्य सुधार कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा, ताकि भूमि संबंधी विवादों से बचाव हो सके और स्थायी समाधान मिल सके। भूमि अभिलेखों की शुद्धता के आधार पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और बैंकों से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी। अपर समाहर्ता ने कहा कि यह अभियान ग्रामीणों के लिए “समस्या का स्थायी समाधान” लेकर आया है।
जिले के प्रत्येक पंचायत और गांव तक इस महाअभियान को पहुँचाने की विस्तृत योजना तैयार की गई है। इसके तहत विशेष शिविर आयोजित होंगे, जहाँ रैयतों के जमीन संबंधी त्रुटियों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। विवादित मामलों को भी नियमानुसार सुलझाया जाएगा, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। “दरवाजे पर ही समाधान” की सुविधा से अब रैयतों को अतिरिक्त समय और श्रम की बचत होगी।