
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
काठियाबाबा की वनयात्रा विमलकुंड पहुँची
डीग जिले के कस्वा कामां में ब्रजविदेही चतु:संप्रदाय श्रीमहन्त स्वामी श्री रासबिहारी दास काठिय़ा बाबा ,वृंदावन के सानिध्य में नागा बाबाओं की पदय़ात्रा आज शाम तीर्थराज विमलकुंड पहुंची l करीब 1500 साधुओं का कल प्रात: तक मंगल प्रवेश होगा।
आज रात केदारनाथ महादेव पर ही निवास करेंगे l
भाद्रपद शुक्ल द्वितिया को प्रात:4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में होगा विमलकुण्ड में शाही स्नान । पौराणिक मान्यतानुसार इस दिन विमलकुण्ड में स्नान का धार्मिक महत्व है l इस दिन अगर कोई पक्षी भी इसके ऊपर से निकल जाये तो उसे भी मोक्ष की प्राप्ति होती है l सुमेरु पर्वत के समान पाप इसके दर्शन मात्र से नष्ट हो जाते हैं ।
मन्दिर विमल बिहारी क़े सेवाअधिकारी संजय लवानिया ने बताया कि इस वनयात्रा का आगमन सदियों से हो रहा है इस दिन सदियों से प्रतिवर्ष काठिया बाबा की वन यात्रा का कामवन में प्रवेश होता है जिसमें हजारों नागा साधु आते हैं तथा तीर्थराज विमल कुण्ड में भाद्रपद शुक्ला द्वितीया को प्रात: शाही स्नान करते हैं नागा साधुओं के आगमन के साथ ही सदियों से चली आ रही परम्परानुसार कामां के भोजनथाली मेले का होगा आगाज l यह मेला सदियों से होता आ रहा है l
शाम के कच्चे भोजन (रोटी ,सब्जी ,खिचडी व फल )की व्यवस्था मोरा बाले बाबा द्वारा प्रतिवर्ष की जाती थी अब उनके शिष्यों द्वारा व विशंभर दयाल खण्डेलवाल परिवार की ओर से हो रही है ।पीने क़े पानी की व्यवस्था हेतु भक्तों ने स्वयं क़े द्वारा टैंकरों की व्यवस्था की है। नगरपालिका चेयरमेन क़े निर्देश पर इंस्पेक्टर शरीफ खान जमादार क़े साथ सफाई व्यवस्था का जिम्मा बखूबी संभाल रहे हैं।
मुख्य भंडारा साक्षी गोपाल मंदिर में होगा l