
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
वेद मंत्रों द्वारा हुआ 70वां साप्ताहिक हवन सम्पन्न
डीग जिले के कस्वा कामां में आर्य समाज एवं कामसैन प्रौढ़ शाखा कामा द्वारा कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ले में स्थित देवेंद्र पुजारी के आवास पर हुआ 70 वा साप्ताहिक हवन आर्य समाज प्रधान डॉक्टर हजारीलाल आर्य पार्षद ने वेद मंत्रों के द्वारा दिलाई हवन में आहुतियां देवेंद्र पुजारी के बेटा गोपाल का था जन्मदिन जन्मदिन के अवसर पर केक काटना किया बंद देवेंद्र पुजारी और उपस्थित लोगों ने लिया संकल्प अपने बच्चों के जन्मदिन पर केक नहीं काटेंगे मामबत्तियां नहीं बुझायेंगे हवन करेंगे करवाएंगे घी के दीपक जलाएंगे डॉक्टर आर्य ने उपस्थित लोगों से अपील की की विदेशी ठंडे पेय पदार्थ कोका-कोला थम्स अप डीयू स्प्राइट आदि को छोड़ें और अपने देसी पेय पदार्थ जैसे ठंडाई नींबू की शिकंजी बंटा जीरा अपने देश में बने पेय पदार्थ को ही पीएं अर्थात अपने अतिथियों को पिलाएं क्योंकि विदेशी ठंडा पीने से प्रतिदिन हजारों करोड़ रुपए अपने देश से अपना पैसा विदेश जाता है उसको रोके अपने देश को मजबूत करें हवन के कार्यक्रम में पुष्पेंद्र आर्य हेमंत कुमार उर्फ हर्ष विरमा देवी भावना कुमारी गीता देवी बर्फी देवी सुखी देवी संतोष देवी समृद्धि प्रियम आदि लोग उपस्थित रहे