
झामुमो में शामिल हुए सैकड़ों लोग, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरफ़राज़ अहमद के नेतृत्व में बढ़ा जनाधार
जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग : जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का जनाधार लगातार मज़बूत होता जा रहा है। रविवार को जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सरफ़राज़ अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वालों का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से मोहम्मद आज़ाद, मोहम्मद एजाज़, परवेज़ ख़ान, आदिल ख़ान, समशेर ख़ान, सरफ़राज़ आलम, मोहम्मद शाहिद, क़ुर्बान सर, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद अज़ीम, मोहम्मद वारसी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने झामुमो की विचारधारा और नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि झामुमो ही झारखंड की असली पार्टी है, जिसने हमेशा यहां की जनता, ग़रीब, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ बुलंद की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की यह बढ़ती संख्या साफ संकेत है कि आने वाले समय में हजारीबाग में झामुमो मज़बूत भूमिका निभाएगा। पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करेंगे और जनता की समस्याओं को उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने झामुमो के नेतृत्व में झारखंड के विकास और हक़-अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।हजारीबाग जिले में झामुमो की सक्रियता और संगठनात्मक विस्तार से साफ है कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इसका असर राजनीतिक समीकरणों पर भी साफ़ दिखाई देगा।