A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

हादसे में 18 लोगों के टूटे हाथ - पांव , अलीगढ़ से पहुंचे प्रवीण सिंह ने बताई आंखों देखी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ हादसे में 18 लोगों के टूटे हाथ – पांव , अलीगढ़ से पहुंचे प्रवीण सिंह ने बताई आंखों देखी

के अखनूर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस वीरवार को जम्मू – पुंछ हाईवे पर सड़क से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में खाई गिर गई । इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई , जबकि 69 घायल हैं । बस में 90 से अधिक लोग सवार थे । जम्मू बस हादसे के 41 घायलों का उपचार जम्मू मेडिकल कॉलेज और अखनूर के सरकारी अस्पताल में हो रहा है । इसमें 18 लोगों को फ्रैक्चर हुआ है । किसी का पांव टूटा है तो किसी का हाथ । कुछ लोगों को छोटे तो कुछ बड़े प्लास्टर बांधे गए हैं । 15 लोगों के शरीर में अलग – अलग चोटें हैं । आठ लोगों को मामूली चोट आई थी । नाया गांव के मजरा धनीपुर के प्रवीण सिंह शुक्रवार सुबह 11 बजे कार से जम्मू पहुंचे और घायलों का हाल जाना । उनके परिवार के पांच लोग भी घायल हैं । इन सभी को तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी । जम्मू के मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रवीण ने बताया कि हादसे में 18 लोगों को फ्रैक्चर हुआ है । कुछ के हाथ – पांव टूट गए हैं । इसमें सात महिलाएं , छह पुरुष और पांच बच्चे शामिल हैं । गनीमत है कि कोई आईसीयू में नहीं है । उपचार की व्यवस्था निशुल्क है । खाना पीना भी निशुल्क दिया जा रहा है । तीमारदारों के लिए भी रहने और खाने का इंतजाम सरकार की ओर से किया गया है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!