A2Z सभी खबर सभी जिले की

डॉ. बोध नारायण यादव बने भारतीय खेल पुरस्कार चयन समिति के उपाध्यक्ष।


डॉ. बोध नारायण यादव बने भारतीय खेल पुरस्कार चयन समिति के उपाध्यक्ष।
दिल्ली 19 जुलाई भारतीय खेल पुरस्कार चयन समिति मे मार्शलआर्ट्स के दिग्गज, महागुरु उपाधि प्राप्त तथा महर्षि पतंजली योग रतन एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिरोमणि (Naturopathy Iconic Award) पुरस्कार द्वारा सम्मानित डाॅ. बोध नारायण यादव 19 जुलाई 2025 शनिवार के दिन भारतीय खेल पुरस्कार चयन समीती के उपाध्यक्ष चयनित हुए। उन्होंने अपार हर्ष और उल्लास के साथ कमिटि के अध्यक्ष डाॅ. शुशिल कुमार (Observer- Ministry of Sports and Youth affairs Govt. Of India) सहित कमिटि के शीर्ष पदाधिकारी श्रीमती पी टी उषा (President- Indian Olympic Association, Govt. Of India) एवं कमिटि के सभी महानुभाव अध्यक्ष सिक्किम गवर्नर श्री लक्ष्मण प्रसाद अचार्या, विशिष्ट सदस्य बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, उत्तर प्रदेश गवर्नर श्रीमती आनंदी बेन पटेल, उत्तराखंड गवर्नर श्री गुरमीत सिंह, माननीय भारतीय सुप्रीम कोर्ट अवसर प्राप्त जज, हाॅई कोर्ट जज, वकील, आइ. ए. एस , आइ. पी. एस ऑफिसर व अन्यान्य विशिष्ट सदस्योॅ को धन्यवाद दिया। साथ ही आने वाले दिनों मे भारतीय खेलों और खिलाड़ियों का मान बढ़ाने का दृढ़संकल्प लीया। अध्यक्ष डाॅ. शुशिल कुमार जी ने चयन पत्र, परिचय पत्र तथा उपहार द्वारा डाॅ. बोध नारायण यादव जी को सम्मानित किये तथा उनकी खूब प्रशंसा कि, आने वाले दिनो मे सभी खेलो तथा खिलाडीयोॅ को विश्व मे मान दिलाने तथा भारत को विश्व गुरु बनाने के उनके इस संकल्प कि सराहना किए तथा उनके कदम से कदम मिलाकर आगे चलने का आश्वासन दिया। sports karate assistantion of odisha के अध्यक्ष सेंसेई नीलकंठ बेहरा ने शुभेच्छा दिया है

Back to top button
error: Content is protected !!