A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों को दी बधाई

आनवी दुवेदी ने किया जिला में टॉप

(जावेद खान पन्ना):- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। परीक्षा में शासकीय उ.मा. विद्यालय पहाड़ीखेरा के कक्षा 12वीं कृषि संकाय के छात्र विनय पाण्डेय ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर गुनौर के छात्र नंदकिशोर पटेल ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान और सरस्वती ज्ञान मंदिर गुनौर के छात्र हरिओम द्विवेदी ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह जिला स्तर पर हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में जुगल कुमार गर्ग एवं प्रिया तिवारी ने प्रथम, आनवी द्विवेदी, निलेश कुुमार द्विवेदी, खुशी गुप्ता एवं दिव्यांश द्विवेदी ने द्वितीय, प्रिंस सिंह राजपूत, मेघा खटीक एवं कृष्णा पयासी ने तृतीय, सत्यम नामदेव ने चौथा और उमा यादव ने छठवां स्थान प्राप्त किया, जबकि हाईस्कूल परीक्षा की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में पंकज सिंह ने प्रथम, काजल बाई द्विवेदी, मानसी मिश्रा एवं अनिष्का सिंह राजपूत ने द्वितीय और श्रीकांत उपाध्याय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा परिणाम की घोषणा उपरांत कलेक्टर सुरेश कुमार ने प्रदेश और जिले की प्रावीण्य सूची में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में कलेक्टर कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा से आवश्यक चर्चा भी की। जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि पन्ना जिला बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा में 20वें एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 31वें स्थान पर है। हाईस्कूल का कक्षा 10वीं का प्रदेश का परीक्षा परिणाम 58.10 प्रतिशत एवं जिले का 59.40 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं का प्रदेश का परीक्षा परिणाम 64.48 प्रतिशत एवं जिले का 63.09 प्रतिशत है। गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में जिले का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.08 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का 48.36 प्रतिशत रहा था, जबकि प्रदेश का क्रमशः 63.29 एवं 55.28 प्रतिशत परीक्षा परिणाम था।

12वी में आनवी दुवेदी ने किया जिले का नाम रोशन

देवेंद्र नगर के रैनबो पब्लिक स्कूल की गणित संकाय की 12वी की छात्रा आनवी दुवेदी ने 500 में 480 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आनवी के पिता जगदीश दुवेदी एवं माँ सुमि दुवेदी साशकीय शिक्षक है छात्रा की इस कामयाबी पर नगर वाशियो एवं विद्यालय परिवार ने शुभ कामनाएं प्रेषित की है वही आनवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को एवं अपने गुरुजनो को दिया है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!