अन्य खबरे

सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता

केंद्रीय माध्यमिक विकास अग्रवाल के स्कूल संचालक पर गलत व्यवहार करने का आरोप

सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से अभद्रता कर गलत व्यवहार किया गया।

संवाददाता जितेंद्र मालवीय 

इटारसी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निदेशक विकास अग्रवाल के स्कूल संचालक पर अभद्रता का मामला सामने आया है । जिसमें स्कूल संचालक अपने स्कूल के बच्चों की टी सी को प्रतिहस्ताक्षरित करवाने गए थे। जहां पर कार्यालय सहायक आशीष ने कार्य करने से मना किया। जिसके लिए स्कूल संचालक क्षेत्रीय निदेशक से मिले जहां पर निदेशक ने उनका कार्य न करते हुए उल्टा होने के साथ अभद्रता कर गलत व्यवहार कर दिया। इस घटना का विवरण स्कूल संचालक ने दिया प्रताप उन्होंने कहा कि में डॉ प्रताप सिंह वर्मा प्राचार्य रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी से दिनांक 22 जुलाई 2025 को आपके क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल अपने स्कूल के चार विद्यार्थियों की टी सी प्रतिहस्ताक्षरित करवाने गया था l क्षेत्रीय कार्यालय में सहायक आशीष ने चारों बच्चों की टीसी लेने से मना कर किया ना ही कोई दिशा निर्देश मुझे दिए l जबकि मेरे सामने अन्य लोगों से इकट्ठी 6-6 T.C. अभिप्रमाणित करने हेतु ली जा रही थी l जिसका मैने विरोध किया तो मुझे क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल से मिलने को कहा । मिलवाते समय मेरा बैग एवं मोबाइल केविन के बाहर रखवा कर मुझे से मिलने दिया गया l जब मैं केविन के अंदर गया तो मुझे बोला गया कि आपको हमारे बने हुए सिस्टम से ही काम करना होगा। उनका इशारा अनावश्यक पूर्तियों को लेकर था l जिसको पूर्ण करने के लिए मैंने असमर्थता व्यक्त की जिसे उन्होंने मुझे तीव्र आवेश के साथ झल्ला कर कहा कि आपकी हैसियत क्या है l आप निचले स्तर के पहनावे में आए हो, पैरों में साधारण सी चप्पल पहन कर आए हो l आपका छोटा सा स्कूल होगा l मैं आपके विद्यार्थियों की टीसी प्रतिहस्ताक्षरित करीबनहीं करा सकता हूं। मैंने कहा कि मैं स्कूल संचालक के साथ समाचार पत्र का संपादक भी हूं फिर उन्होंने कहा आपकी क्या औकात है बहुत देखे ऐसे पत्रकार और समाचार पत्र आपको अभी बताता हूँ कहकर अपनी सीट से उठकर मुझे धक्का देने के लिए मेरे पास पहुंच गए l गार्ड को बुलाकर कहा कि इन्हें धक्का मारकर परिसर से बाहर कर दो इनका कोई भी काम मत करना l जिसकी शिकायत पुलिस थाना मे शाहपुरा भोपाल में ऑनलाइन की गई है। जिसकी प्रतिलिपि संलग्न है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मेरे पुरुषार्थ को चोट पहुंची है। साथ ही आत्म सम्मान को ठेस लगी है l

उनकी मानहानि होने पर उन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं अध्यक्ष को इस संबंध मे शिकायत की हैं।

Related Articles

शिकायत में मांग की है कि इन पर अनुशासनात्मक कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति या स्कूल संचालक पर अभद्र व्यवहार उनके द्वारा किया ना जा सके। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में म प्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!