
- डेढ़ किलो गांजे के साथ दो तस्कर पकड़े अलीगढ़
थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने दो मादक तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध नशीला पदार्थ एक किलो छह सौ ग्राम गाँजा बरामद किया है । थाना सासनीगेट पुलिस टीम द्वारा पिंकू जाट पुत्र कमल सिंह निवासी भवनगढी साधू आश्रम थाना हरदुआगंज व जीशान पुत्र आजम निवासी गोल आबादी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर को मय अवैध नशीला पदार्थ गाँजा ( 550 ग्राम व 01 किलो 50 ग्राम ) सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।