
गर्भवती महिला को गांजा तस्कर जेठ से जान का खतरा
महानगर के थाना देहली गेट इलाके से एक मामला प्रकाश में आया है । जहां आठ माह की गर्भवती महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उसका जेठ गांजा तस्कर है । पीड़िता ने उससे जान का खतरा बताया है । वहीं थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने की स्थिति में उसने परिवार की सुरक्षा की एसएसपी से गुहार लगायी है । पीड़िता बबली पत्नी कृष्णा निवासी इंदिरा नगर का आरोप है कि विगत दिनों गांजा तस्कर जेठ ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट की थी और पति बचाने आया तो उसको भी नहीं बक्शा । इधर इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया , मगर कोई कार्यवाही नहीं की । आरोपी खुलेआम पीड़िता और उसके पति को धमका रहा है । पीड़िता आठ माह की गर्भवती है साथ ही गर्भ में पल रहे शिशु और परिवार के साथ कोई संगीत वारदात न हो जाए , इसका उन्हें डर सता रहा है । जबकि आरोपी क्षेत्र में गांजे की तस्करी और अवैध कार्य करता है । इसकी पुलिस से साठ गांठ है । वहीं पीड़ित महिला पति के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई । इसके बाद एसएसपी ने पीड़िता को भरोसा दिया है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । थाना पुलिस को इस संबंध में आदेश दिए हैं ।