A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 यातायात एडवाइजरी जनपद खीरी

वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी

जिला प्रमुख

राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

 

Related Articles

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 यातायात एडवाइजरी जनपद खीरी

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 12.05.2024 को पोलिंग पार्टियों को रवाना कराये जाने व दिनांक 13.05.2024 को बाद समाप्त मतदान ईवीएम के स्ट्रांग रूम में रखवाये जाने सम्बन्धी यातायात कार्ययोजना/ एडवाइजरी जनपद खीरी

जनपद खीरी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चतुर्थ चरण में दिनांक 13.05.2024 को जनपद खीरी की लोकसभा खीरी व धौरहरा में मतदान होना प्रस्तावित है । मतदान कराये जाने हेतु समस्त पोलिंग पार्टियों को दिनांक 12.05.2024 समय प्रातः 06.00 बजे से राजापुर मण्डी परिसर से रवाना किया जायेगा । दिनांक 13.05.2024 को सायं 18.00 बजे मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियों की ईवीएम राजापुर मण्डी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी जायेंगी । निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कुशल यातायात संचालन हेतु डायवर्जन-03, पार्किंग-03, मोबाइल पार्टी-02, क्रेन-01 की व्यवस्था के साथ साथ उचित यातायात व्यवस्था संचालन के व्यापक प्रबंध किये गये हैं । दिनांक 12.05.2024 को समस्त पोलिंग पार्टियों के सभी वाहन सकुशल अपने मतदान स्थल तक पहुँच सके व दिनांक 13.05.2024 को ईवीएम सकुशल स्ट्रांग रूम राजापुर मण्डी परिसर में रखवाये जाने के दृष्टिगत सुगम यातायात संचालित कराये जाने हेतु निम्न प्रकार यातायात एडवाइजरी जारी की जाती है।

डायवर्जन

1- राजापुर चौराहाः- बहराइच मार्ग, खीरी कस्बा, राजापुर चौराहे से डानबास्को नहर पुलिया, सौजन्या चौक की ओर जाने वाले समस्त वाहन एलआरपी चौराहा/ दुसड़का रामापुर से नौरंगाबाद चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
2- राजापुर से सौजन्या चौकः- बहराइच मार्ग, खीरी कस्बा, राजापुर चौराहे से डानबास्को नहर पुलिया, सौजन्या चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन (एम्बुलेंस व आपातकालीन वाहन को छोड़कर) पूर्णतः प्रबंधित रहेंगे ।
3- सौजन्या चौकः- सौजन्या चौक से राजापुर चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सौजन्या चौक से डीसी रोड नौरंगाबाद चौराहा होते हुए अपने गनतव्य की ओर जायेंगे ।

राजापुर मण्डी से पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान सम्बन्धी यातायात व्यवस्था

1- राजापुर मण्डी परिसर से पोलिंग पार्टी ले जाने में लगे सभी वाहन शहर के अन्दर न जाकर राजापुर चौराहा होते हुए अपने गनतव्य की ओर जायेंगे तथा वापस आते समय पुनः इसी मार्ग से आवागमन करेंगे ।
2- दिनांक 12.05.2024 को प्रातः 06.00 बजे से पोलिंग पार्टी रवाना होने तक तथा दिनांक 13.05.2024 को सायं 17.00 बजे से ईवीएम जमा होने तक डानबास्को नहर पुलिया से राजापुर तक किसी भी वाहन का आवागमन पूर्णतः निषेध रहेगा ।

पुलिस लाइन से प्रस्थान होने वाले वाहनों सम्बन्धी यातायात व्यवस्था

1- पुलिस लाइन तथा जीआईसी से रवाना होने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट ,जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य छोटे वाहन पलिया, निघासन की ओर जाने वाले वाहन पुलिस लाइन से विलोबी हाल, इमली तिराहा, मेला मैदान होते हुए अपने गनतव्य को जायेंगे शेष दिशाओं के समस्त छोटे वाहन पुलिस लाइन से नौरंगाबाद चौराहा, रामापुर दुसड़का तिराहा होते हुए अपने गनतव्य को जायेंगे ।
डायवर्जन प्लान का समय

निर्वाचन प्रक्रिया में लगी पोलिंग पार्टियों को सकुशल प्रस्थान कराये जाने तथा पुनः बाद समाप्त मतदान पोलिंग पार्टियों को वापस सकुशल नियत स्थान पर पहुंचाये जाने हेतु उक्त डायवर्जन प्लान की समयावधि निम्नवत है –

1- दिनांक 12.05.2024 को प्रातः 06.00 बजे से पोलिंग पार्टी रवाना होने तक ।
2- दिनांक 13.05.2024 को सायं 15.00 बजे से स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा होने तक प्रभावी रहेगा ।

क्रेन/ मोबाइल पार्टी

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कुशल याताय़ात संचालन के लिए 02 मोबाइल पार्टी मोटर साइकिल दस्ता तथा 01 क्रेन निरन्तर शहर के मार्गों पर भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना सुनिश्चित करंगे जिनका यह भी दायित्व होगा कि जो सड़क के किनारे व भीडभाड़ वाले स्थानों पर गलत तरीके से पार्क किये गये वाहनों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हटवाये जाने का कार्य करेंगे ।

ई-रिक्शा संचालन प्रतिबंध

1-राजापुर चौराहे से सौजन्या चौक तक तथा सौजन्या चौक से राजापुर तक डायवर्जन अवधि में ई- रिक्शा का संचालन उक्त मार्ग पर पूर्णतः निषेध रहेगा ।

बैरियर

बैरियर -1 डानबास्को नहर पुलियाः- राजापुर मण्डी परिसर की तरफ यातायात नियन्त्रण हेतु डानबास्को नहर पुलिया पर बैरियर लगाया गया है जहां से वाहनों को राजापुर की तरफ जाने से रोका जायेगा ।
बैरियर-2 राजापुर चौराहाः- राजापुर मण्डी परिसर की तरफ यातायात नियन्त्रण हेतु राजापुर चौराहे पर बैरियर लगाया गया है जहां से वाहनों को डानबास्को नहर पुलिया की तरफ जाने से रोका जायेगा ।
बैरियर-3 सौजन्या चौकः- तृतीय बैरियर सौजन्या चौक पर वाहनों को राजापुर की तरफ जाने से रोकने व वाहनों को डीसी रोड होते हुए नौरंगाबाद चौराहे से अपने गनतव्य को भेजने हेतु लगाया गया है ।

पार्किंग

1-राजापुर मण्डी परिसर- पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाले सभी वाहनों की पार्किंग हेतु राजापुर मण्डी परिसर निर्धारित किया गया है ।
2-कृष्ण कुन्ज कालोनी राजापुर चौराहे से खीरी रोड पर 300 मीटर- वाह्य जनपद से आया पुलिस बल जिन्हे पोलिंग पार्टी के साथ राजापुर मण्डी से प्रस्थान करना है ऐसे पुलिस बल को लेकर आने वाली रोडवेज बसें पुलिस बल को राजापुर मण्डी परिसर में छोड़ने के उपरान्त रोड के किनारे न खड़ी करके अपने निर्धारित गन्तव्य स्थान (चयनित स्कूल) अथवा खीरी रोड पर 300 मीटर आगे कृष्ण कुन्ज कालोनी के सामने अपनी सुविधानुसार पार्किंग मे पार्क कर सकेंगे ।
3-बिलोबी हालः- वाह्य जनपद से पुलिस लाइन हेतु पुलिस बल को लेकर आयी रोडवेज बसों की पार्किंग हेतु विलोबी हाल मैदान रिजर्व रहेगा ।

रोडवेज बस संचालन

दिनांक 12.05.2024 को प्रातः 06.00 बजे से पोलिंग पार्टी रवाना होने तक व दिनांक 13.05.2024 को सायं 15.00 बजे से ईवीएम जमा कराये जाने तक रोडवेज बसों का संचालन एलआरपी चौराहे से किया जायेगा ।

यातायात कण्ट्रोल, चुनाव कंट्रोल, जिला नियंत्रण कक्ष नम्बर

यातायात व्यवस्था सम्बन्धी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जनपदीय पुलिस तथा यातायात पुलिस प्रत्येक समय उपलब्ध रहेगी । निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराये जाने तथा यातायात सहायता हेतु कंट्रोल रूम बनाए गए हैं दिये गये नम्बरों पर किसी भी समय सम्पर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है

1-यातायात कण्ट्रोल रूम नं0- 9454844045
2-जिला नियंत्रण कक्ष – 9454417444
3-चुनाव सेल प्रभारी(पुलिस)- 7007553851

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!