
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*अनूपपुर/अमरकंटक* मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग ” अभियान के क्रियान्वयन हेतु जारी निर्देश के अनुपालन में प्रथम कार्यक्रम शहडोल रेंज अंतर्गत जिला अनूपपुर के अमरकंटक में माँ नर्मदा मंदिर आयोजित किया गया एवं कल्याणिका विद्यालय से रामघाट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, उक्त अभियान में सभी उपस्थित जनों को “Selfie with tiranga” का स्लोगन दिलाने के साथ सभी को राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो शेयर करके स्टेट्स बनाने हेतु प्रेरित किया गया, कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष के साथ शहडोल रेंज की पुलिस उपमहानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नवीन तिवारी, थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक श्री लाल बहादुर तिवारी सहित थाना अमरकंटक व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उपलब्ध कराए गए बल एवं लगभग 500 स्थानीय जनमानस व कल्याणिका विद्यालय के शिक्षकगण व 250 छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे सभी छात्र-छात्राएँ को तिरंगा यात्रा के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा केले का वितरण किया गया ।