
बलिया।देश इस समय लोकसभा चुनाव के रंग में रंगा हुआ है।बलिया लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। चुनाव प्रचार में पति की जीत के लिए पत्नी की एंट्री हो गई है। अपने पति को जिताने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करने में जुट गईं हैं और अपने जीवनसाथी को जिताने के लिए वे डोर टू डोर जनसंपर्क करने में जुट गई है और पूरे जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं।भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के चुनाव कैंपेन का मोर्चा संभालने के लिए शुक्रवार को उनकी पत्नी सुषमा शेखर बैरिया विधान सभा के दर्जनों गांवो में लोगों से संपर्क किया जहाँ उन्हें पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।नीरज शेखर की जीत के सवाल पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि क्या नीरज इस बार जीतेंगे, तो उन्होंने मुस्कराते हुए मीडिया से ही प्रतिप्रश्न कर दिया और कहा, ‘ये मैं आप सबसे पूछने वाली हूं. आप चाहते हैं न?’ भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाने के बाद उनकी चिकित्सक पत्नी डा. सुषमा शेखर बैरिया के कर्ण छपरा पहुंची। डा. सुषमा शेखर ने ठकुरी बाबा के मठिया से चुनाव प्रचार का शुरुआत कर बहुआरा एवं अन्य स्थानों पर मतदाताओं से नीरज शेखर के जीत के लिए आशिष मांगा।डा. शेखर ने जगह जगह मतदाताओं से मुलाकात की और अपने पति राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के पक्ष में मतदान करने की अपील को । डा. शेखर ने महिलाओं से उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि एवं भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। डा. शेखर ने कहा कि देशहित में वोट कर हम महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को और मजबूत करने का काम करेंगी। कहा कि भाजपा सरकार में देश तीव्र गति से विकास कर रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के धर्मवीर उपाध्याय जितेंद्र मिश्र अश्वनी ओझा मिथलेश चौबे सुजीत तिवारी बसन्त चौबे अक्षवर नाथ तिवारी हिमांशु तिवारी तेजनारायण मिश्र सी बी मिश्र आदित्य तिवारी के साथ सैकड़ो समर्थकों ने डा. सुषमा शेखर का अभिनंदन किया और नीरज शेखर की जीत के लिए उन्हें आश्वस्त भी किया।