*टुंडी थाना क्षेत्र के तारटांड़ के युवक के लापता होने की 6 महीना पूर्व टुंडी थाने में की गई थी शिकायत, अचानक युवक की मौत की खबर पर टुंडी थाना पहुंचे सैकड़ों लोग*
*टुंडी / धनबाद* ( दीपक कुमार पाण्डेय ) दक्षिणी टुंडी थाना+ प्रखण्ड क्षेत्र के राजाभीठा पंचायत अंतर्गत तारटांड़ के एक युवक लालु महतो उम्र लगभग - 25 वर्ष, पिता- सखी चंद्र महतो की लापता होने की लिखित शिकायत परिजनों ने टुंडी थाना में दिसंबर 2023 में की थी। परिजनों ने बताया की दो युवक उसे चेन्नई दैनिक मजदूरी करने के लिए ले जाने की बात कह कर साथ ले थे। जिसके बाद लालु महतो से कोई संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने टुंडी थाना में शिकायत की थी। 06 महीना बीत जाने के पश्चात भी टुंडी पुलिस के अनुसंधान के दौरान अभी तक युवक का पता नहीं लग पाया और अंततः टुंडी पुलिस द्वारा 20 जून को परिजनों को सूचना दी गई की उक्त युवक लालु महतो का चेन्नई में शव बरामद किया गया है। जिसके बाद परिजन एवं अन्य सैकड़ो ग्रामीण 21 जून शुक्रवार को टुंडी थाना पहुंचे और टुंडी पुलिस पर जांच एवं उक्त युवक की खोजबीन में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया। जिसे लेकर घंटो वार्ता होने के बाद प्रशासन की खर्चे पर टुंडी पुलिस और परिजन चेन्नई पहुंचकर शव की पहचान एवं डीएनए टेस्ट करवाकर शव को घर लाने पर तथा उक्त दोनों आरोपी युवक को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने पर सहमति बनी और प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया। तभी परिजनों के साथ ग्रामीण वापस गांव लौटे। इस दौरान लालु महतो की पत्नी समेत दो छोटे-छोटे बच्चे और माता पिता टुंडी थाना में दहाड़ मारकर रो रहे थे। इस मौके पर मुख्य रूप से राजाभीठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निमाय सिंह, जेबीकेएसएस / जेएलकेएस केंद्रीय उपाध्यक्ष रविकांत मंडल, नीरज कुमार, शंकर महतो, प्रकाश महतो, गुलाब महतो,रूपलाल महतो, डालू राम महतो, भोलानाथ महतो, राजेश महतो,खगेश्वर चौधरी, बादल मंडल,भागीरथ महतो,अनिल महतो आदि मौजूद थे।