
भारत के 21वीं सदी के पुष्पक विमान ने सफल उड़ान भरी
पुष्पक (आरएलवी-टीडी), पंखयुक्त यान, सामान्य स्थिति से छोड़े जाने के बाद, सटीकता के साथ रनवे पर स्वचालित रूप से उतरा। पुष्पक एक री-यूजेबल लॉन्च व्हीकल है. यह हवाई जहाज जैसा दिखता है. इसकी लंबाई 6.5 मीटर है और इसका वजन 1.75 टन है. इसे स्वदेशी अंतरिक्ष शटल भी कहा जाता है.इस पुष्पक विमान के निर्माण में करीब एक दशक का समय लगा है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ ने कहा, “पुष्पक लॉन्च व्हीकल स्पेस तक पहुंच को सबसे किफायती बनाने का भारत की एक साहसिक कोशिश है. ये भारत का फ्यूचरिस्टिक री-यूजेबल लॉन्च व्हीकल है. इसका सबसे ऊपरी हिस्सा सबसे महंगा है, इसी में महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स लगे हैं. इस वजह से ये स्पेस शटल उड़ान भरने के बाद सुरक्षित रूप से धरती पर वापस आ सकता है. बाद में ये इन-ऑर्बिट सैटेलाइट और रिट्राइबिंग सैटेलाइट में री-फ्यूलिंग का काम भी कर सकता है।