A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

मुलताई पुलिस को मिली सफलता 14 जुआडियो को पकड़ा कार्यवाही का विवरण-

मुलताई पुलिस को मिली सफलता 14 जुआडियो को पकड़ा कार्यवाही का विवरण-

 

दिनाँक 20.06.2024 को कराबन रात्रि 01.00 बजे मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम मंगोनाकलां के पास सोनू बिहारे के पोल्ट्री फार्म के पास लगे लाईट के उजाले में जुआ खेल रहे है जो सूचना पर तत्काल टीम ग्राम मंगोनाकलां रवाना हो सोनू बिहारे के पोल्ट्री फार्म के पास पहुंची तो देखा कि कुछ लोग पोल्ट्री फार्म के पास जमीन पर टाट बिछाकर ताश पत्ती पर रुपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे थे जो पुलिस को देख कर गिरते पडते भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1. विक्की उबनारे पिता रामसंजूर उबनारे उम्र 25 साल निवासी संत्रा मंडी ताप्ती वार्ड मुलताई, 2. शिवा बेले पिता राजकुमार बेले उम्र 25 साल निवासी आजाद वार्ड मुलताई, 3. शेख फिरोज शाह पिता शेख दातू उम्र 34 वर्ष निवासी स्टेट बैंक पीछे आजाद वार्ड मुलताई, 4. अलकेश साहू पिता राजू साहू उम्र 39 साल निवासी कामथ थाना मुलताई, 5. पवन मोरले पिता प्रकाश मोरले उम्र 21 वर्ष निवासी मालेगांव थाना मुलताई, 6. प्रदीप बेले पिता फागू बेले उम्र 37 साल निवासी मालेगांव थाना मुलताई, 7. विशाल साहू पिता लक्ष्मण शाह उम्र 27 साल निवासी कामथ थाना मुलताई, 8. सचीन पिता रमेश वानखेडे उम्र 32 साल निवासी जलाराम मंदिर के पास मुलताई, 9. संजय अंबाटकर पिता सुदर्शन अंबाटकर उम्र 26 साल निवासी मेघनाथ मोहल्ला मुलताई, 10. शेख फारूख पिता शेख हसीब उम्र 27 साल निवासी आजाद वार्ड मुलताई, 11. रोहित चौरसे पिता प्रकाश चोरसे उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंबाडा गौली ढाना जिला पांढुर्णा, 12. प्रफुल्ल गावंडे पिता शंकर गावंडे उम्र 28 साल निवासी मंगोनाकलां थाना मुलताई, 13. संजय खाडे पिता गंगाधर खाडे उम्र 29 साल निवासी तालाब चौक पारडसिंगा थाना मुलताई, 14. शेख शाकिब पिता शेख सलीम उम्र 20 साल, निवासी गांधी वार्ड मुलताई के होना बताये जो आरोपियो की तलाशी ली तो उनके पास से व फड से कुल जुआ रकम 23,190 /- रुपये, ताश के 52 पत्ते मिले जो आरोपीयो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से उक्त आरोपियो से व फड से विधिवत कुल जुआ रकम 23,190 /- रुपये तथा ताश के 52 पत्ते विधिवत गवाहो के समक्ष जप्त किया बाद उक्त आरोपियो का जुर्म जमानती होने से आरोपीगणो को पृथक-पृथक विधिवत नोटिस तामिल कराया जाकर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद कर रुकसत किया आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मुख्य भूमिका-

 

Related Articles

उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरी. राजेश सातनकर उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि अमित पवार आर. 691 अरविंद पटेल आर. 118 विवेक चौरे आर. 613 प्रिंस अहिरवार आर. 516 नरेन्द्र नगररक्षा समिति सदस्य उमेश सुपटकर, विजय फरकाडे, आकाश की मुख्य भूमिका रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!