
जमीनी विवाद में जानलेवा हमले को लेकर दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। जमीनी विवाद में मारपीट की घटना में पीडित ने आठ आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले को लेकर तहरीर दी है। सांगीपुर थाना के लक्खी का पुरवा नौवानार निवासी देव नारायण शुक्ल के पुत्र उमेशचंद्र शुक्ल ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी है कि उसका टिन शेड गिर गया था। रविवार को दोपहर परिजनों के साथ वह टिन शेड लगा रहा था। इस बीच गांव के शीतला प्रसाद वैश्य समेत उनके परिवार के लोग लाठी डंडे तथा हाकी व लोहे का राड लेकर उसके दरवाजे आ धमके। आरोपियो ने गालीगलौज शुरू की। पीडित ने विरोध किया तो आरोपियो ने उसके पुत्र शिवेश व योगेश पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में शिवेश व योगेश को गंभीर चोटें आ गयी। तहरीर में आरोप है कि शोर मचाने पर एक आरोपी ने तमंचा लहराते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी है। तहरीर पर सांगीपुर पुलिस जांच में जुटी बतायी जाती है।