
धरती पर जीवन के लिए पेड़ों को बचाना होगा-लक्ष्मी कांत तिवारी
पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ अभियान के तहत अजय क्रांतिकारी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
ॐ सदगुरु दत्तात्रेय सेवा संस्थान द्वारा भवानीपुर में आयोजित शरबत वितरण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया जागरुक।
ॐ सदगुरु दत्तात्रेय सेवा संस्थान द्वारा शनिदेव धाम में मानव सेवा महाभियान के तहत सदगुरु श्री लक्ष्मी कांत तिवारी(गुरुजी) के निर्देश पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर राहगीरों को शरबत पिलाकर सेवा का कार्य किया गया।शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थान के अध्यक्ष सदगुरु लक्ष्मी कांत तिवारी (गुरुजी) ने कहा कि ईश्वर ने हमें धरती पर मानव बनाकर इस लिए भेजा है कि हम एक दूसरे के काम आ सके और लोगों मदद कर सकें।तभी जीवन की सार्थकता है।उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन के लिए पेड़ों को बचाना जरूरी है।इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया और सदगुरु के साथ नीम का पौधा लगाया।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जलवायु संकट से निपटने के लिए सिर्फ पेड़ लगाना ही काफी नहीं है बल्कि पेड़ों को बचाना भी होगा।उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटान और कार्बन उत्सर्जन के कारण धरती का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है और जीवन संकट में पड़ रहा है।उन्होंने सभी से पेड़ लगाने और पेड़ों को बचाने के साथ ही एक-एक पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करने की अपील की।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर डा.राम सुंदर प्रजापति,फूलचंद्र शर्मा,सुरेंद्र मणि,नीरज तिवारी,संतोष तिवारी,संतोष मिश्रा,बच्चा दुबे, प्रमोद कुमार, हरि मंगल सिंह एवं नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।