
भारत भारत के एक सर्वे की रिपोर्ट में हम सभी के लिए जनता जनक बना दिया है जल संकट को देखते हुए सन 2050 तक देश में पानी के लिए तारा एस जाएंगे लोग कैसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत देश में जनसंख्या की उत्पत्ति गहरा रही है जलवायु परिवर्तन एवं पानी के जल स्तर करने का दिन का जनक भविष्य में देश को एक गहन समस्या में ला सकता है अभी भी जैसे ही गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट की समस्या से परेशानी रहती है छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचल ऐसे हैं जहां 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर पानी की विक्रांत समस्या है जल बचाओ जल संरक्षण के उपाय प्रशासनिक को करना चाहिए जिससे कि जल जागरुकता अभियान जल की उपयोगिता महत्व एवं भविष्य में चल ही जीवन है
नगर निगम सीमा क्षेत्र के कई हैंड पंप गर्मी आते ही पूरे बंद हो चुके हैं जिससे कि पानी की जलपरी एवं लोगों को रही है नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में प्रशासन द्वारा कई नलकूप एवं हैंडपंप थे जो की गर्मी आते थे आधे से ज्यादा बंद हो चुके हैं जल स्तर इसका मुख्य कारण है तथा फ्लोराइड युक्त पानी आ रहा है जो कि लोगों के लिए सेहतमंद नहीं है