
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह का ग्राम बांसीखुर्व, धानौता में औचक निरीक्षण
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता 9783029649
भरतपुर – जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह ने शुक्रवार को भरतपुर उपखंड की ग्राम पंचायत बांसीखुर्द और धानौता में चल रहे दृष्टि दीदी हर गाँव-हर घर अभियान का औचक निरीक्षण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें दृष्टि दीदी के रूप में तैयार किया गया है, जो ग्रामीणों की आँखों की जांच कर रही हैं और उपचार हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन कर रही हैं। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण महिलाओं और दृष्टि दीदियों से संवाद करते हुए सीईओ ने कहा कि अन्य पंचायतों में भी अधिक महिलाओं को जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे की गति तेज की जाए और नेत्र समस्याओं से ग्रस्त लोगों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्राम पंचायत की महिलाएं और राजीविका की परियोजना प्रबंधक भारती भारद्वाज ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अब तक लगभग 14 हजार ग्रामीणों की निःशुल्क नेत्र जांच हो चुकी है और अगले चरण में निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।
