
आज सुबह दशरथ कुंज शहीद पार्क नीलकंठ महादेव मंदिर पर योग दिवस को 13 वर्ष पूर्ण होने पर योगाचार्य श्री के सी लवानिया जी का स्वागत श्री हरेंद्र सिंह चाहर जी व्दारा माला पहनाकर एवं सोल उड़ाकर स्वागत किया गया है, और सभी योग के सदस्यों व्दारा योग से हुऐ लाभों को एक एक कर सभी लोगों ने बताये , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायुत्य नगर कार्यवाह श्री प्रवेंद्र जी ने अपने सहयोगियों के साथ में लवानिया जी का स्वागत किया,स्वागत समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध सूवेदार श्री शिवचरण सिकरवार जी ने धन्यवाद श्री के सी लवानिया जी को दिया।। पत्रकार वन्दे भारत न्यूज चैनल, पत्रकार श्री राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश, आगरा से जिलाअध्यक्ष क्षत्रिय महासंघ भारत रजि, आगरा उत्तर प्रदेश, आगरा में मंडल मीडिया प्रभारी आगरा उत्तर प्रदेश ,में आगरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दायुत्य गठ नायक साखा अर्जुन नगर आगरा उत्तर प्रदेश पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि, मेरा मोबाइल नंबर 9756737560