
लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस बद्दी की बड़ी कार्यवाहियां गलत कार्यों में शामिल लोगों पर बद्दी पुलिस की कड़ी नजर,,एएसपी अशोक वर्मा बोले गलत कार्य में शामिल लोग नहीं बक्शे जायेंगे, बॉर्डर एरिया होने के बावजूद भी लोकसभा चुनाव होंगे बद्दी में शांति से,
जिला पुलिस बद्दी पुलिस की 2 दिन के अंदर बड़ी सफलताएं ,,लोकसभा चुनाव के दोरान बद्दी के अलग-अलग थानो में अलग-अलग मामले दर्ज
,,पुलिस थाना मांनपुरा में 24 पेटी देसी शराब बरामद, आरोपी राजेश कुमार आगरा का रहने वाला गिरफ्तार
,, बड़ी पुलिस स्टेशन बिलावली में 9 पेटी देसी शराब बरामद आरोपी सुरेश गिरफ्तार
,,बरोटीवाला थाना के अधीन ट्रक चालक से तलाशी लेने पर 19.738 ग्राम चुरा पोस्ट मिला आरोपी हुसंन चंद पुत्र प्रेम चंद बरोटीवाला गिरफ्तार
,,,अवैध खनन करते हुए बद्दी पुलिस स्टेशन में एक जेसीबी दो टिप्पर पकड़े यह अवैध खनन बाल नदी के बीच कर रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी पुलिस ने की कार्यवाही
लोकसभा चुनाव के चलते लोग करवाए अपने हथियारों को अपने नजदीकी पुलिस थानों में जमा ,,,अगर बाद में किसी के पास हथियार पाया जाता है तो होगी कार्यवाही
जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी अशोक बर्मा