
बलरामपुर अनिल यादव :- रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मरमा में वर्तमान पदस्थ पंचायत सचिव श्री उत्तम यादव जी बसेराखुर्द की निवासी ने अपनेे कार्यकाल को 31/03/2024 को 60 वर्ष पूरा करते हुए कुशल पूर्वक अपने कार्यभार संभाते हुये शासकीय पद से मुक्त हो गये। श्री उत्तम यादव जी को सचिव पद से सेवानिवृत्त होने पर ग्राम पंचायत मरमा सरपंच सुनील सिंह द्वारा उन्हें सट पैंट कपडा़ तथा गमच्छा प्रदान कर विदाई किया गया एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंच तथा ग्रामीणों ने भी उनकी कुशल कार्यभार से खुश रहे तथा पद से सेवानिवृत्त होने पर ग्रामवासियों ने भी विदाई सामारोह में शामिल होकर उन्हें भेंट मुलाकात कर अभार जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की।