
विधवा महिला के घर में घुसकर की छेड़खानी, विरोध करने पर महिला को मारपीट कर किया घायल
प्रतापगढ़। विधवा महिला को अकेली देखकर युवक घर में घुसकर किया छेड़खानी महिला के विरोध करने पर उसे मारपीट कर किया घायल घटना की तहरीर थाने में दी गई। थाना लीलापुर क्षेत्र के गांव पूरे पाण्डेय का पूरवा पतुलकी निवासिनी रामावती पत्नी उदय सिंह पुलिस को तहरीर देकर आरोपित किया कि मेरे गांव का एक युवक जिसकी नियत ठीक नहीं रहती मेरे घर के अगल-बगल घूमता रहता था शनिवार की शाम मुझे अकेली देखकर मेरे घर में घुस गया और मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा जब मैं इसका विरोध किया तो मुझे मारपीट कर घायल कर दिया इसके बाद इसके घर वाले आए लाठी डंडा लेकर वह भी मेरे ऊपर हमलावर हो गए घटना की तहरी थाने में दी गई , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।