ट्रेन से कटकर महिला की मौत, शव की नहीं हुई पहचान
महिला का अभी तक पहचान नहीं हो पाया है।

सीवान: सीवान रेलवे के पूर्वी छोर पर एक ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सीवान के सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया है।स्थानीय लोगों ने देखा की सीवान रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जो पूरी तरीके से छत-विक्षत हो चुका है। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। महिला का सीवान सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है।हालांकि, महिला का अभी तक पहचान नहीं हो पाया है। पुलिस पहचान के लिए जुटी हुई है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 72 घंटे के अंदर अगर महिला की पहचान हो जाती है तो परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। नहीं तो प्रशासन द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।हालांकि खबर प्रेषण तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी।