
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ-लेवल एवं ट्रिपल-सी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 33 युवाओं को राजकीय इंटर कॉलेज कटरिया याकूबपुर में रविवार को प्रमाण पत्र सौंपे गए। मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय ने युवाओं के बेहतर भविष्य की कामना की। कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को दिलाया गया यह नि:शुल्क प्रशिक्षण उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद करेगा।
एमएलसी ने युवाओं से कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र में कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सहयोग से अच्छा प्रशिक्षण मिला है। ऐसे में वह अपने इस प्रशिक्षण का सदुपयोग कर आगे बढ़ें। युवाओं से आह्वान किया कि जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। डीएम अविनाश सिंह ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया। कहा कि सीखने की इच्छा शक्ति कभी नहीं छोड़नी चाहिए। इससे ही हमें नई जानकारियां प्राप्त होती हैं।
कार्यक्रम में ट्रिपल सी कोर्स के 18 व ओ लेवल के 15 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र सौंपे गए। इस मौके पर डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।