A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदौसा

भारत विकास परिषद द्वाराअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रखा योग कार्यक्रम

रिपोर्टर:दीपक शर्मा बामनवास

दौसा।

भारत विकास परिषद दौसा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्याम मंदिर सत्संग हाल में दिनांक 21 जून 2025 को प्रातः 5:30 से 7:00 तक योग का कार्यक्रम रखा गया।
इस कार्यक्रम में वैध रामेश्वर मिश्रा जिला चिकित्सालय दौसा, नवल जी गुप्ता,योग गुरू सीताराम जी, प्रकल्प प्रभारी विकास अग्रवाल तथा संजय पीलवा अध्यक्ष भारत विकास परिषद दोसा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राजकीय प्रोटोकॉल के समस्त योग करवाए गए।
परिषद अध्यक्ष संजय पीलवा ने बताया कि 11 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के परिपेक्ष्य में योग केवल व्यायाम ही नहीं, आत्मा को जानने और जीवन को सुलझाने का माध्यम है।
योग प्रशिक्षक सीताराम जी द्वारा साधकों को विभिन्न प्रकार के व्यायाम एवं प्राणायाम के तरीके समझाए जाकर योग कराया गया ।
समापन में विशिष्ट प्रशिक्षकों सीताराम जी, एवं खुशी जी को समिति के पदाधिकारियो द्वारा स्मृति चिन्ह व दुप्पटा उड़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संजय पीलवा , कोषाध्यक्ष सचिन मोदी , प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी दिनेश जी नाटाणी, विष्णु देव खंडेलवाल, जिला संयोजक राजेश जटवाड़ा, कार्यक्रम संयोजक राम धोकरिया, प्रकल्प प्रभारी विकास अग्रवाल,विमल धोकरिया, सहित परिषद की मातृशक्ति ने उपस्थित रहकर योग शिविर में भाग लिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!