
एसपी और डीएम ने शनिवार को थाना समाधान दिवस पर पश्चिमशरीरा पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। पांच लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। डीएम और एसपी ने पुलिस व राजस्व टीम को भेजकर दो लोगों की समस्या का मौके पर निस्तारण करा दिया।पश्चिमशरीरा थाने पहुंचे डीएम राजेश कुमार राय व एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने अभिलेख देखे। शिकायत रजिस्टर को देखते हुए कहा कि लोगों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। इसके बाद लोगों की समस्याएं सुनीं। पांच लोगों ने थाने पहुंचकर समस्या पुलिस को बताई। अधिकारियों ने पुलिस और राजस्व टीम भेजकर दो शिकायतों का मौके पर ही निदान करा दिया। इसी प्रकार कौशाम्बी थाने में एक शिकायत मिली। इसका मौके पर ही निदान हो गया।