
*Indian crime news*
*थाना अमदरा पुलिस को मिली सफलता लगभग 10 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को जबलपुर से गिरफ्तार किया जाकर भेजा गया जेल*
श्रीमान सुधीर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर के कुशल निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुकेश वैश्य मैहर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक मैंहर मार्गदर्शन एवं थाना अमदरा प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे नेतृत्व में मिली कामयाबी
घटना विवरण- थाना अमदरा के धारा 279 337 ता.हि. एवं माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1269/2014 से फरार चल रहे आरोपी बबला पिता स्वर्गीय ताराचंद साहू उम्र 50 वर्ष निवासी लाल माटी सिद्ध बाबा के पास थाना घमापुर जिला जबलपुर मध्य प्रदेश को आज दिनांक 19/03/2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट तैयार करने पर आरोपी को उप जेल मैहर में दाखिल किया गया है ।
*सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी अमदरा श्री संजय दुबे प्रधान आर राजेश शर्मा आरक्षक सुखीलाल की रही