A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशहमीरपुर

हमीरपुर:मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग

रिपोर्टर राजकुमार हमीरपुर अखंड भारत

कुरारा,हमीरपुर…विकास खंड क्षेत्र के शंकरपुर व बचरौली

गांव के बीच में स्थित प्राचीन पहाड़ी देव शिव मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण कराए जाने के लिए सदर

Related Articles

विधायक को पत्र देकर ग्रामीणों ने मांग की है।

क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम पंचायत व बचरौली

ग्राम पंचायत के मध्य प्राचीन पहाड़ी देव शिव धाम मंदिर स्थित है।।ग्रामीणों ने बताया कि इस शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगो की अपार भीड़ एकत्र होती है। तथा भक्त लोग कांवर लेकर आते है। तथा सावन के प्रत्येक सोमवार को भक्तों की भारी

भीड़ रहती है। तथा भक्तों द्वारा भंडारे का

आयोजन किया जाता है। मंदिर के सुंदरी

करण के लिए पर्यटन विभाग में शामिल किए जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा पहल की जा रही है। मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग खड़ंजा भी नहीं है। लाइट व्यवस्था भी नहीं है। समाज सेवी गणेश

तिवारी , प्रद्युम्न सिंह, अंता, हरदत्त राम

आदि ने सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति से उनके आवास पर जाकर

भेंट कर इस मंदिर को पर्यटन विभाग में

शामिल कराकर जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!