A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

शराब ठेकेदार के कर्मचारी से जब्त हुए लगभग ढाई लाख नगद, बरही पुलिस ने सायरन हुटर पर की कार्यवाही

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के व्दारा आदर्श आचार संहिता के दौरान भारी मात्रा में कैश जप्त करते हुए सायरन हुटर पर कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था कि आचार संहिता के नियमो का कडाई से पालन कराया जाना एवं आवागमन के माध्यम से रुपये पैसो बडी मात्रा में एवं चुनाव प्रचार को प्रभावित करने वाली वस्तुओ का परिवहन होने पर कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देशन पर बरही पुलिस के व्दारा थाने के सामने सरप्राईज वाहन चैंकिग के दौरान मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.डी. 6945 को रोककर चैक किया गया तो उसके पास एक थैले में रुपये भरे मिले। जिसे निकालकर चैक किया गया तो कुल 263340 रुपये थे। पूछतांछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम विजेन्द्र कुमार जायसवाल निवासी छिंदिया टोला बरही बताया एवं बरही शराब दुकान से पैसा लेकर कटनी में जमा करना बताया। उक्त पैसो के संबंध में पूंछने पर वैध दस्तावेज पेश करने पर उक्त रुपए जप्त कर मौके पर ही सुपुर्द किये गये। साथ ही चैकिंग के दौरान एक बेलोरो मे हुटर सायरन एवं ब्लैक फिल्म लगी होने पर मौके पर हुटर सायरन एवं ब्लैक फिल्म हटायी गयी एवं एम.व्ही.एक्ट के तहत वाहन स्वामी पर वैधानिक कार्यवाही की गयी हैं।
कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर, उप निरी. विनोद कांत सिंह, प्र.आर. अजय पाठक, आर. अवधेश प्रताप सिंह, आर. जगत सिंह आर. विवेक श्रीवास्तव, सैनिक सत्य प्रकाश निगम, वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!