कटनी। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस बल के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गत रात्रि स्टाफ सहित आने जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने तंबाकू से भरे एक ट्रक को जप्त किया। लगभग साढ़े 8 लाख रुपए कि तंबाकू से लोड ट्रक में तंबाकू परिवहन के दस्तावेज नहीं पाए गए। जिसके कारण पुलिस के द्वारा ट्रक को थाने में खड़ा कर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के आधार पर स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के छपरा में चेक पोस्ट बनाया गया है। गत रात्रि भी चेक पोस्ट पर जांच कार्यवाही चल रही थी इसी दौरान ट्रक क्रमांक जीजे 02 एपी 4265 को रोक कर जब तलाशी ली गई तो ट्रक में तंबाकू लोड पाया गया। चालक के पास ट्रक में लोड तंबाकू परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण ट्रक को थाने में खड़ा कर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जप्त किया गया ट्रक गुजरात से तंबाकू लेकर वेस्ट बंगाल जा रहा था। पुलिस द्वारा चेक पोस्ट पर आगे भी इसी तरह सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही की जाती रहेगी।