A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडला

पिंडरई प्रीमियम लीग का भव्य शुभारंभ*

पिंडरई प्रीमियम लीग का भव्य शुभारंभ*

शिवम यादव की रिपोर्ट विकाश खंड नैनपुर की ग्रामपंचायत पिंडरई मैं बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान मैं रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज दिनांक 27अप्रैल से होने का रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीपीएल सीजन 3 का आगाज पिंडरई राठटोला ग्राउंड मैं होने जा रहा है तुरानामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है जानकारी अनुशार लगभग 73 मैचों का ये टूर्नामेंट होगा जिसमे प्रथम पुरुष्कार 2लाख बा द्वतीय पुरुष्कर 1लाख बा तृतीय पुरूस्कार 31000 रुपए बा 21000 रुपए का पुरुषकार रखा गया है विगत दो वर्षो से चले आ रहे इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का यह 3सीजन होगा PPL के चेयरमैन जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ करने केंद्रीय मंत्री *फग्गन सिंह कुलस्ते* मुख्य अतिथि के रूप मै पधारेंगे एवम खेल जगत से जुड़े सभी युवाओं एवम तुरानामेंट के सभी टीमों से एवम टीम मालिको से मुलाकात करेंगे साथ ही उद्घाटन समारोह मैं युवाओं का उत्साह वर्धन करने टेनिस बाल क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ी *दिलीप बिजुआ* भी स्मम्मलित होंगे जानकारी अनुशार यह तुरानामेंट छेत्र मैं अब तक का सबसे भव्य रात्रि कालीन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट बताया जा रहा है जिसमे लगभग 73 मैच होंगे.जिसमे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखो की संख्या मैं पब्लिक आने का अनुमान लगाया जा रहा है
*जूनियर क्रिकेटर भी लेंगे हिस्सा*
पिंडरई प्रीमियम लीग के चेयरमैन जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की इस वर्ष टूर्नामेंट को अपडेट करते हुए जूनियर टूर्नामेंट भी साथ मैं ही कराया जायेगा जिसमे 8 साल से 16 साल के बच्चो की टीम बनाई गई है जिनका आओक्सन भी किया गया था जिसमे टीम मालिको द्वारा जूनियर क्रिकेटरों को भी बोली लगाकर खरीदा गया है चेयर मैन जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की यह टूर्नामेंट क्रिकेट के प्रति उत्साह को तो बढ़ाएगा ही साथ ही जूनियर क्रिकेटर भी तैयार होंगे जूनियर टूर्नामेंट का प्रथम इनाम 21000रुपए बा द्वतीय इनाम 11000 रुपए रखा गया है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!