A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा वन विभाग के वृक्षारोपण में लगे चैनलिंक फेन्सिंग तार चोरी गिरोह का खुलासा

 

✍️✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*अनुपपुर* पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी, एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्दर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा वन विभाग के बिजौड़ी स्थित वृक्षारोपण में लगे चैनलिंक फेन्सिंग तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए नाबालिग सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया बारवेट तार एवं तार कटर जप्त किया गया है।

Related Articles

वनरक्षक बीट गार्ड दैखल, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम बिजौड़ी अंतर्गत वन बीट दैखल पश्चिम के कक्ष क्रमांक RF 410 रकबा 25 हेक्टयर में मिश्रित वृक्षारोपण वर्ष 2024-25 में चैनलिंक तार से चारो तरफ फेन्सिंग कराई गई थी जो दिनांक 22.08.2025 की रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा फेन्सिंग तार कुल कीमती 25000 रूपये की काटकर चोरी कर ली गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 424/25 धारा 303(2), 305(E),3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय तेकाम, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज मार्को, आरक्षक दिलीप सिंह की टीम के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों वन रक्षक दुर्गेश कुमार पटेल, वन रक्षक राकेश रौतेल, चौकीदार हरिलाल विश्वकर्मा के साथ मिलकर पतासाजी की गई एवं उक्त फेन्सिंग तार चोरी करने में 17 वर्षीय नाबालिग अपचारी बालक के साथ आरोपी शिवप्रसाद कोल पिता गुलाब कोल उम्र करीब 19 साल निवासी ग्राम बिजौड़ी, रानू कोल पिता शोभाराम कोल उम्र करीब 24 साल निवासी ग्राम बिजौड़ी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया फेन्सिंग तार कीमती 25000 रूपये एवं वायर कटर जप्त किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!