A2Z सभी खबर सभी जिले की

मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

अलीगढ़ न्यूज़

मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

कमिश्नरडीआईजीडीएमएसएसपीसीडीओ एवं एडीएम सिटी ने तैयारियों का लिया जायजा

Related Articles

अलीगढ़ 04 अगस्त 2025 मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के 05 अगस्त को प्रस्तावित अलीगढ़ दौरे के दृष्टिगत तैयारियों की जमीनी हकीकत परखने के लिर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल श्रीमती संगीता सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, जिलाधिकारी श्री संजीव कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल नुमाइश मैदान एवं आईटीआई परिसर में बन रहे हैलीपैड स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा, आवागमन, जनसभा स्थल की व्यवस्था, वीवीआईपी मूवमेंट तथा आकस्मिक व्यवस्थाओं की समुचित समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध एवं मानक अनुसार पूर्ण हों।

आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे। कार्यक्रम की गरिमा के अनुसार हर विभाग अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी सजगता के साथ निभाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई तथा अधिकारियों व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि मा० मुख्यमंत्री जी 5 अगस्त को प्रातःकालीन समय में अलीगढ़ आगमन कर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!