A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

श्री छत्रपती शिवाजी हायस्कूल और ज्युनिअर कॉलेज श्री शिवाजीनगर दसवी कक्षा के छात्रो का बिदाई समारंभ संपन्न

श्री छत्रपती शिवाजी हायस्कूल और ज्युनिअर कॉलेज श्री शिवाजीनगर दसवी कक्षा के छात्र का बिदाई समारोह संपन्न

महाराष्ट्र अहमदनगर राहुरी संवादाता
राहुरी फ़ैक्टरी

श्री छत्रपति शिवाजी हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज श्री शिवाजी नगर स्कूल के कक्षा 10 के छात्रों के लिए विदाई समारोह

 

24 फरवरी को श्री छत्रपति शिवाजी हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, श्री शिवाजी नगर के स्कूल में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का सामूहिक हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकार गणेश इघे ने छात्रों को स्कॉलरशिप दी। गणेश विघे ने बच्चे को पढ़ने और अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए मार्गदर्शन दिया। साथ ही स्कूल के मालिक श्री ओपन सर ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल में विद्यार्थियों के लिए छोटे से उपहार के रूप में श्री छत्रपति महाराज की और प्रभु राम लला की एक छवि दी गई। उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी एसोसिएट्स और एसोसिएट्स एसोसिएट्स को एक्जाम दिया। विद्या निमसे मैडम . गादे सर .अभय सिंह पाटिल सर .लक्ष्मीकांत नायक सर .शिक्षक प्रतिनिधि विशाल तगाड़ सर . मावदे सर . कवन मैडम. साठे मैडम . मुसामादे मैडम . खलेकर महोदया। बेरोजगार अम्बेडकर सर . नलगे मैडम साखरे मैडम खपके सर। सातभाई सर और स्कूल के सभी शिपाई मामा उपस्थित थे
महाराष्ट्र अहमदनगर से संवादाचा जालिंदर आल्हाट की रिपोर्ट

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!