
मनासा। 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ सामुहिक सुर्य नमस्कार और माननीय मोदी का संजीव लाइव प्रसारण सुना गया। योग गतिविधियों का अभ्यास डॉक्टर जी के कुमावत द्वारा करवाया गया। और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड द्वारा योग से होने वाले फायदे बताए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड, डा. जी. कै कुमावत, एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, प्रो. पंकज रासनिया, प्रो. आमोद शर्मा, क्रीडा अधिकारी जगदीश विजवर्गीय, डॉ जितेंद्र अरोलिया सहित बडी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट आदि महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।