A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

*अमरपाटन तो ठीक हैं पर वर्षो से जो पुलिस की छवि खराब कर रहे ऐसे रामनगर के दबंग आरक्षक पर कार्यवाही कब,क्या पुलिसकर्मी की मौत के बाद भी नही ली कोई सीख…❓❓

*अमरपाटन तो ठीक हैं पर वर्षो से जो पुलिस की छवि खराब कर रहे ऐसे रामनगर के दबंग आरक्षक पर कार्यवाही कब,क्या पुलिसकर्मी की मौत के बाद भी नही ली कोई सीख...❓❓

*अमरपाटन तो ठीक हैं पर वर्षो से जो पुलिस की छवि खराब कर रहे ऐसे रामनगर के दबंग आरक्षक पर कार्यवाही कब,क्या पुलिसकर्मी की मौत के बाद भी नही ली कोई सीख…❓❓*
नवगठित जिला मैहर में इन दिनों जमकर पुलिस की किरकिरी होती नजर आ रही हैं मगर अपने संकल्पों को भूलकर गलत रास्ते मे जाने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने में भी जिले के पुलिस कप्तान कोई कसर नही छोड़ रहे हैं मगर बड़ा सवाल ये है कि वर्षो से जो आरक्षक पुलिस की छवि को दागदार करता आ रहा है ऐसे पुलिस वाले को हमेशा क्लीन चिट क्यों मिलती आ रही है जिन रेत माफियाओं ने पुलिसकर्मी, पटवारी समेत कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया ऐसे कारोबारी को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर लगाम क्यों नहीं कसी जा रही है यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि रामनगर थाना में पदस्थ आरक्षक राजेश यादव अपने एक यादव साथी के साथ मिलकर रामनगर थाने में बैठकर अवैध रेत से लोड गुजरने वाले वाहनों की कमान संभाल रहा है इसकी पुष्टि उसके रात के लोकेशन ओर मोबाइल से खुद ब खुद हो जाएगी,विधानसभा क्षेत्र में जितने भी रेत से जुड़े कारोबारी हैं सभी के मोबाइल में इसका नम्बर भी मौजूद है और सूत्र ये भी बताते हैं कि वहां से आने जाने वाले प्रति गाड़ियों की एंट्री इसी के द्वारा की जाती है वहीं पूर्व की बात की जाए तो सभापुर थाना में भी इस आरक्षक को पशु तस्करों को संरक्षण देने आरोप में लाइन हाजिर किया गया था रामनगर में भी रेत कारोबार में लिफ्ट लोगो से देर रात वसूली करने के मामले में मारपीट का मामला सामने आया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था और इस मामले पर जिला मुख्यालय लाइन हाजिर किया गया मगर आरक्षक के जलवे कुछ इस कदर बुलंद थे कि महज चार दिन में ही वापस रामनगर थाना आ गया और सूत्र बताते हैं कि फिर से अवैध रेत से लोड गाड़ियों का परिवहन संचालित करवाया जा रहा है, अब देखना यह होगा कि वर्षो जो आरक्षक अपने ईमानदार पुलिस कप्तान की छवि को दागदार कर रहा हैं ऐसे लोगो पर कैसी कार्यवाही होगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!