बदायूं रिश्वत लेते सिपाही गिरफ़्तार ! दरोगा फ़रार ! मुक़दमा दर्ज ! *
पहली बार किसी के डर से दरोगा को भागते देखा पब्लिक ने

यूपी के बदायूं में रिश्वतखोर खाकी का चेहरा बेनकाब करते हुए एंटी करेपशन टीम ने 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते सिपाही को धर दबोचा
जबकि दरोगा मौके से फरार हो गया ! रिश्वतखोरी का मामला पकड़ में आते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया !
थाना कादरचौक के गांव कादर बाड़ी निवासी लायक अली व उसके बेटे के ख़िलाफ़ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की तहरीर दी थी
थाने में तैनात दरोग़ा महेश कुमार व कांस्टेबिल प्रबेन्द्र ने फ़ैसला कराने के एबज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की !
एंटीकरप्शन टीम के इंस्पेक्टर काशीनाथ उपाध्याय के नेतृत्व में बरेली से आई टीम ने कांस्टेबिल प्रबेन्द्र को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा !
जबकि दरोगा मौके से फरार हो गया ! प्रबेन्द्र को उझानी कोतवाली लाया गया जहां आरोपी दरोगा व सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम बरेली ले गई जहां कल उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा ! बरहाल इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया !